‘बार-बार बच्चों की तरह एक ही बात कहना नहीं है ठीक- पीएम मोदी ने लगाई सांसदों को फटकार: संसद के शीतकालीन सत्र में अनुपस्थित भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसदों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाई फटकार, सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने अनुपस्थित सांसदों से कहा- ‘बार-बार बच्चों की तरह आप लोगों को एक ही बात कहना नहीं है ठीक, आप लोग अपने-अपने व्यवहार में लाइए परिवर्तन, नहीं तो हो जाता है परिवर्तन’, तो वहीं राज्यसभा से निलंबित 12 सांसदों का बैठक में जिक्र करते हुए बोले पीएम मोदी- ‘हमने निलंबित सांसदों को विस्तार से बताया है कि आखिर उन्हें क्यों किया गया निलंबित, जो कुछ भी हुआ है उसके लिए देश रहा है साक्षी और यह है ऑन रिकॉर्ड, अगर वे आज भी मांगते हैं माफी तो हम निलंबन वापसी के लिए हैं तैयार’

'बार-बार बच्चों की तरह एक ही बात कहना नहीं है ठीक- पीएम मोदी
'बार-बार बच्चों की तरह एक ही बात कहना नहीं है ठीक- पीएम मोदी
Google search engine