काला हूं लेकिन दिल वाला हूं, मेरी नीयत है साफ, जो कहता हूँ करता हूँ- केजरीवाल का चन्नी पर पलटवार: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी पहुंची चरम पर, आप संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साधा पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना, सीएम चन्नी द्वारा केजरीवाल को लेकर दिए गए काला वाले बयान पर केजरीवाल ने किया पलटवार, कहा- ‘चन्नी साहब कहते हैं कि केजरीवाल है काला, हां मैं मानता हूं मैं हूं काला, लेकिन हूं दिल वाला, मेरी नीयत है साफ, चन्नी साहब कहते हैं केजरीवाल कैसे कपड़े पहनता है, तो मेरे कपड़े जैसे हैं ठीक है, लेकिन जिस दिन हजार-हजार रुपये मिलने के बाद मेरी ये मां-बहनें सूट खरीद के लाएंगी मेरा दिल हो जाएगा खुश, जब माता बहनों को मिलेंगे हजार-हजार रुपये तो चन्नी भाई से कहना हमारे काले भाई ने दिलवाए हैं’