आंदोलन में मारे गए किसानों की लिस्ट लोकसभा में दिखाकर बरसे राहुल, बोले- मोदी सरकार दे मुआवजा: किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की शहादत की लोकसभा में गूंज, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में की किसान आंदोलन में मारे गए किसानों को मुआवजा देने की मांग, राहुल बोले- ‘सदन में कृषि मंत्री ने कहा कि उनके पास किसान आंदोलन में मारे गए किसानों का नहीं है कोई डेटा, हमने इसके बारे में लगाया है पता, पंजाब की सरकार ने तकरीबन 400 किसानों को 5 लाख का दिया है मुआवजा और 152 किसानों को दिया है रोजगार , ये लिस्ट है मेरे पास , जो मैं सदन के सामने हूं रख रहा, एक लिस्ट हमने बनाई है 70 किसानों की, जो हैं हरियाणा के, जो मैं सदन के सामने हूं रख रहा, ये जो पीएम मोदी ने मांगी है माफी और केंद्र सरकार कह रही है कि कोई भी किसान नहीं हुआ है शहीद, मैं चाहता हूं कि जो इनका है हक और जो पीएम मोदी ने मांगी है माफी, शहीद किसानों के परिजनों को मिलना चाहिए रोजगार’

आंदोलन में मारे गए किसानों की लिस्ट लोकसभा में दिखाकर बरसे राहुल
आंदोलन में मारे गए किसानों की लिस्ट लोकसभा में दिखाकर बरसे राहुल
Google search engine