Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़इंद्राज बोले- गहलोत सरकार के सारे अच्छे कामों पर फिर जाएगा ERCP...

इंद्राज बोले- गहलोत सरकार के सारे अच्छे कामों पर फिर जाएगा ERCP का ‘पानी’! राठौड़ ने किया समर्थन, रघु ने तंज

Google search engineGoogle search engine

विधानसभा में बजट पर बहस के दौरान सचिन पायलट समर्थक विराटनगर से कांग्रेस विधायक इंद्राज गुर्जर ने ERCP को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर उठाए सवाल, इंद्राज गुर्जर ने कहा- हमारे इलाके में पानी की है भारी कमी, अगर ERCP नहीं आई तो हमारे 13 जिलों में नहीं बचेगा पानी, पीएम मोदी दौसा आए लेकिन ईआरसीपी पर गोलमाल करके चले गए, राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार ईआरसीपी पर एक दूसरे के पाले में डाल रहे हैं गेंद, जबकि जलशक्ति मंत्री राजस्थान के हैं, क्यों नहीं निकालते। समाधान, कोई कमी है तो केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर निकालना चाहिए समाधान, जनता इस बात को नहीं मानती कि कि कौनसी पार्टी ने क्या किया? पानी देने में विफल रहे तो जनता न कांग्रेस को बख्शेगी और न बीजेपी को, विधानसभा में ईआरसीपी पर होनी चाहिए विशेष चर्चा,’ यहीं नहीं रुके इंद्राज गुर्जर, आगे कहा- पूर्वी राजस्थान के13 जिलों में लोग पानी के लिए कर रहे हैं त्राहि-त्राहि, हमने सड़क अच्छी बनाई, अच्छे अंग्रेजी स्कून अच्छे, सड़क अस्पताल बनाए, हमने सब अच्छा बनाया, लेकिन जब लोगों को पानी नहीं मिलता है तो इन सब कामों पर पानी फिर जाता है, आज हम सत्ता में हैं, कल पता नहीं कौन होगा? आगे जनता जवाब मांगेगी कि ईआरसीपी के इस प्रोजेक्ट का लटकाने का दोषी कौन होगा,’ इंद्राज के ERCP के लिए विशेष सत्र बुलाने की मांग का उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने किया समर्थन, कहा- यह है उत्तम सुझाव, ईआरसीपी पर सत्र बुलाइए हम बहस करने को हैं तैयार, इस दौरान कांग्रेस विधायक रघु शर्मा ने राठौड़ पर तंज कसते हुए कहा कि राठौड़ साहब, आपके पीछे तो धरातल ही नहीं है

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img