‘आज ही कीव छोड़ दें भारतीय, कैसे भी निकलें’- दूतावास ने जारी की नई एडवाइजरी, कुछ भी होने के संकेत: यूक्रेन के खराब हो रहे हालात को देखते हुए कीव स्थित भारतीय एंबेसी ने जारी की नई एडवाइजरी, ताजा एडवाइजरी में एंबेसी ने कहा- ‘छात्रों सहित सभी भारतीय नागरिकों को आज तत्काल कीव छोड़ने की दी जाती है सलाह, उपलब्ध ट्रेनों द्वारा या उपलब्ध किसी अन्य माध्यम से तत्काल छोड़ दें कीव को, भारतीय दूतावास ने भी लोगों से कहा है कि जैसे भी हो, वे लोग कीव शहर से निकल जाएं बाहर, भारत ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से अपने नागरिकों जिनमें हैं अधिकांश छात्र, इनको निकालने के लिए चलाया है ‘ऑपरेशन गंगा’, केंद्र सरकार ने यूक्रेन में फंसे छात्रों समेत भारतीयों को बाहर निकालने की प्रक्रिया में समन्वय के लिए चार मंत्रियों को युद्धग्रस्त देश के पड़ोसी देशों मे भेजने का सोमवार को लिया है फैसला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीयों को निकालने के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन गंगा’ में वायुसेना को भी जुड़ने का दिया आदेश

दूतावास ने जारी की नई एडवाइजरी
दूतावास ने जारी की नई एडवाइजरी
Google search engine