सपा की जनसभा में उड़ी समाजवाद की धज्जियां, पूर्व मंत्री समर्थकों ने नेताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: यूपी के प्रतापगढ़ में सपा की जनसभा बनी सियासी लड़ाई का अखाड़ा, मंच पर बैठे विधानसभा टिकट के आधा दर्जन दावेदार नेताओं की जमकर की गई पिटाई, पिटाई के दौरान संभावित उम्मीदवारों के फाड़ डाले कपड़े तक, प्रतापगढ़ के रानीगंज कोतवाली के मिर्जापुर चौराही इलाके में हुई सपा की विशाल जनसभा का है मामला, पूरा हंगामा पूर्व विधायक श्याद अली द्वारा मंच से पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा को नसीहत देने के बाद हुआ शुरू, नसीहत सुनने के बाद शिवाकांत खुद पहुंचे श्याद अली के पास, फिर शिवाकांत ने अपने समर्थकों को इशारा कर सपा नेताओं को खूब पिटवाया, इस पिटाई से आक्रांत सपा नेताओं और टिकट के दावेदारों ने मंच से कूदकर जान बचाकर भागे, जनसभा के मंच पर हुई इस पिटाई के दौरान अफरातफरी का बन गया माहौल, विधानसभा रानीगंज से टिकट मांग रहे सपा नेता बृजेश यादव का आरोप- ‘जनसभा के मंच पर पूर्व मंत्री शिवाकांत ने जमकर कराई गुंडई, दौड़ा-दौड़ाकर उनको मंच पर पिटवाया गया और उनके कपड़े तक फाड़ डाले,’ यादव ने की पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा को सपा पार्टी से निकालने की मांग, वहीं शिवाकांत ओझा ने कहा- मंच पर कुछ बात जो हुई ये सब होता रहता है कार्यकर्ताओं के बीच, लेकिन मारपीट नहीं की गई किसी के साथ

img 20211112 215230
img 20211112 215230
Google search engine