समीक्षा के लिए पहुंचे अरुण सिंह ने माना टिकट वितरण में चूक के कारण हुई उपचुनाव में बीजेपी की हार

हम हार के कारणों का एनालिसिस और समीक्षा करके आगे बढ़ेंगे लेकिन कांग्रेस को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है, राजस्थान में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय है- बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, कई जिलों से विभिन्न समाजों के लोग हुए भाजपा में शामिल

enb1z22uuaer9ke 2 6572139 835x547 m
enb1z22uuaer9ke 2 6572139 835x547 m

Politalks.News/Rajasthan. दो दिन के प्रवास पर जयपुर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने हाल ही में धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की हुई करारी हार के लिए टिकट वितरण में हुई चूक को बड़ा कारण बताया है. सिंह ने कहा कि प्रत्याशियों के टिकट पर फैसला पार्टी में कोई एक व्यक्ति नहीं करता है, बल्कि सामूहिक तौर पर चर्चा के बाद ही पार्टी फैसला लेती है. हालांकि इस हार के बावजूद अरुण सिंह वे ये कहने से नहीं चूके कि कांग्रेस को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है, राजस्थान में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय है.

शुक्रवार को पहले एयरपोर्ट पर और बाद में प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अरुण सिंह ने कहा कि आज देशभर में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो रहा है और राजस्थान में भी यह होना तय है. सिंह ने कहा कि हम हार के कारणों का एनालिसिस और समीक्षा करके आगे बढ़ेंगे. कांग्रेस को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है. एक दो उपचुनाव में हार से आगे का अनुमान न करें क्योंकि उपचुनाव में हार के कई कारण होते हैं. अरुण सिंह ने माना कि थोड़ी गलती हमारी भी रही, जो कमी है उसको दुरुस्त करेंगे लेकिन उपचुनाव में कांग्रेस को भी करीब 35% ही वोट मिले हैं जबकि भाजपा के वोटों का डिवाइडेशन हो गया. अरुण सिंह ने इस दौरान यह भी कहा कि भाजपा के परिवार में आने वाले दिनों में कई और चर्चित चेहरे जुड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी को ‘मन की बात’ बताकर बोले पायलट- अब नहीं बचा समय, दुबारा बनानी है सरकार तो…

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने कांग्रेस को नेतृत्व विहीन बताया और कहा कि राहुल गांधी पूरी तरह फेल हैं. अरुण सिंह ने कहा कि सलमान खुर्शीद सहित कांग्रेस के जो नेता हिंदू विरोधी बयान दे रहे हैं वह कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर ही दे रहे हैं, जिसकी भाजपा निंदा करती है. राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ भयंकर आक्रोश है, यहां जंगल राज है.

अरुण सिंह ने आगे कहा कि राजस्थान में कांग्रेस अब कन्विंस करने में लगी है कि सब कुछ अच्छा है. गहलोत सरकार जनता को धोखा देने में लगी है, जबकि देशभर में जहां बीजेपी की सरकारें हैं, उन्होंने पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाया है. सिंह ने आरोप लगाया कि राजस्थान की गहलोत सरकार वैट इसलिए नहीं घटा रही, क्योंकि वह आम जनता को राहत नहीं देना चाहती है और इसी कारण राजस्थान में बहुत महंगाई बढ़ रही है.

कई जिलों से विभिन्न समाजों के लोग हुए भाजपा में शामिल
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की उपस्थिति में भाजपा प्रदेश मुख्यालय में समाज सेविका रत्नाकुमारी जयपुर, नागौर से महेंद्रपाल चौधरी, कोटा से सरदार इंद्रमोहन सिंह हनी, अलवर से देवी सिंह शेखावत, सवाई भोज व देवनारायण मंदिर ट्रस्ट आसींद एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य शैलेंद्र सिंह गुर्जर, पश्चिम बंगाल कैडर के रिटायर्ड आईपीएस कैलाश चंद्र मीणा, भरतपुर से अतर सिंह पगारिया प्रदेश भाजपा में शामिल हुए.

यह भी पढ़ें- बाड़मेर बस हादसे में 22 लोगों की जान बचाने वाले ‘देवदूतों’ को CM गहलोत ने दिया धन्यवाद, अब होगा सम्मान

आपको बता दें, दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को जयपुर आए अरुण सिंह ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय में देर शाम धरियावद और उपचुनाव में भाजपा की हार के कारणों को लेकर प्रमुख नेताओं के साथ समीक्षा बैठक की तो वहीं आगामी दिनों में जिन जिलों में पंचायत राज चुनाव होने हैं वहां से जुड़े प्रभारी नेता और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान अरुण सिंह ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ सहित प्रदेश से जुड़े प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक कर फीडबैक भी लिया.

Leave a Reply