अलवर में जारी भाजपा की रैली में दो महिला नेत्रियों का फूटा ‘आक्रोश’, जमकर चले थप्पड़, खूब हुई हाथापाई

img 20221213 wa0217
img 20221213 wa0217

गहलोत सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदेशभर में जारी भाजपा की जनाक्रोश यात्रा में खुद बीजेपी नेताओं के बीच का आक्रोश आ रहा है सामने, जयपुर के किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में मोहन लाल गुप्ता और मनीष पारीक के सार्वजनिक हुई खींचतान का मामला शांत भी नही हुआ था कि अलवर में जारी जन आक्रोश रैली में भाजपा की दो महिला नेत्रियों का आपस में फूट पड़ा आक्रोश, आक्रोश भी को छोटा मोटा नहीं बल्कि दोनों के बीच जमकर हुई हाथापाई और खूब चले थप्पड़, शुक्र है वहां तमाशा देख रहे लोगों ने दूर किया दोनों को वरना पता नही क्या होता, मामला 10 दिसंबर का है जब थानागाजी के सालेटा में पहुंची थी जनाक्रोश यात्रा, यहां महिला मोर्चा संयोजक प्रियंका शर्मा और पूर्व जिला मंत्री रूबिया उपाध्याय के बीच रथ में बैठने को लेकर शुरू हुआ विवाद, रूबिया ने खुद को सीनियर बताया तो भड़क गई प्रियंका शर्मा और कहने लगी कि तेरी औकात दो तो नहीं है कौड़ी की भी…, इतना सुनते ही रूबिया हो गई आग बबूला और प्रियंका शर्मा को जड़ दिया थप्पड़, फिर क्या था दोनों भिड़ गईं जमकर और एक-दूसरे पर बरसाती रही थप्पड़, इस दौरान वहां मौजूद नेता पहले तो सब देखते रहे तमाशा, फिर जब मामला बढ़ गया तो किया बीच बचाव, फिर रूबिया ने प्रियंका शर्मा के लिए कहा कि ये आग लगा रही है सीनियर मैं हूं या ये, इससे पूछो तो सही, प्रियंका ने कहा कि जनाक्रोश यात्रा की कुल 22 लोगों की टीम है और इसमें महिला संयोजक मैं हूं, गड़बसी में रुबिया सहित चार जनों ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया, इसके बाद सालेटा पहुंचे तो वहां कार्यक्रम के बाद रुबिया ने मेरे बारे में गलत बात बोली, मुझे धक्का मारा, मैंने मेरे बचाव में हाथ उठाया, पहले रुबिया ने मुझे मारा थप्पड़

Google search engine