बिहार से धरा गया NCP सुप्रीमो शरद पवार को देशी कट्टे से जान से मारने की धमकी देने वाला सोनी

img 20221213 wa0220
img 20221213 wa0220

बीते सोमवार को अपना 82वां जन्मदिन मना चुके राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार को एक बार फिर मिली जान से मारने की धमकी, हालांकि पुलिस ने आरोपी को बिहार से कर लिया है गिरफ्तार, पुलिस टीम पटना से 48 वर्षीय एन सोनी को गिरफ्तार कर ले आई है मुंबई, सोनी 3-4 माह से पवार के बंगले ‘Siver Oak’ में फोन कर दे रहा था धमकी, वह बंगले पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को फोन पर कहता था कि ‘मुंबई आके देसी कट्टे से उड़ा दूंगा शरद पवार को,’ घटना के बाद नजदीकी गामदेवी पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ दर्ज कराया गया था मामला, पुलिस ने बताया कि आरोपी का नंबर ट्रेस कर एक बार पहले भी उसे समझाया जा चुका था, तब आरोपी सोनी ने आगे ऐसा न करने की कही थी बात, लेकिन फिर भी उसने धमकी देना रखा जारी, ऐसे में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 294 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील शब्दों का इस्तेमाल) और 506 (2) (आपराधिक धमकी) का मामला दर्ज कर कर लिया गिरफ्तार

Leave a Reply