बिहार चुनाव: ‘कुर्सी के लालच में नीतीश ने बिहार को गर्त में पहुंचाया’ लालू यादव का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, कहा- 2010 में बीजेपी और 2015 में हमारे साथ किया धोखा, नीतीश की कोई नीति नहीं, टवीट कर बोले राजद प्रमुख- 2010 के चुनाव में बहुमत प्राप्त करने के बाद सहयोगी दल के साथ विश्वासघात किया और 2015 में हमारे दम पर जीतने के बाद पीठ में घोंपा छुरा, नीतीश की न कोई कोई नीति नियम है और न ही निय​त, अब तो ये नेता भी नहीं रहा

Lalu Yadav Vs Nitish Kumar
Lalu Yadav Vs Nitish Kumar

Leave a Reply