सर्वदलीय बैठक में सीएम गहलोत ने की अपील- कोई ऐसा बयान ना दें जिससे बिगड़े प्रदेश का अमन चैन: उदयपुर में हुए निर्मम हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सीएम आवास पर हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री ने की प्रदेश में शांति बनाए रखने के लिए सहयोग करने की अपील, सीएम गहलोत ने कहा- ‘मेरी सभी दलों के नेताओं से है अपील कोई भी ऐसा बयान ना दें जिससे बिगड़ जाए प्रदेश का अमन चैन,’ बैठक में सभी दलों ने उदयपुर घटना की भर्त्सना की, भाजपा नेताओं ने बैठक में कई अहम मुद्दों पर रखा अपना पक्ष, पुरानी घटनाओं में न्याय नहीं मिलने का उठाया मुद्दा, वहीं बैठक के दौरान संयम लोढ़ा ने इस पूरे मामले में इंटेलिजेंस की बड़ी विफलता की कही बात, साथ ही मृतक के परिवार को 50 लाख रुपया और परिजन को सरकारी नौकरी देने की कही बात, जिसे सीएम गहलोत ने दे दी है अनुमति, वहीं बैठक में निर्दलीय विधायक बलवान पूनियां ने कहा- ‘सरकार अगर न्याय करती है तो वह दिखाना भी चाहिए, दोषियों को तुरंत सजा दिलाने की दिशा में हो त्वरित काम’
RELATED ARTICLES