राजस्थान में हमें बड़े चेहरे की नहीं है जरूरत – सतीश पूनियां ने इशारों में वसुंधरा राजे पर साधा निशाना: दैनिक भास्कर में प्रकाशित हुआ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां का विशेष इंटरव्यू, एक सवाल के जवाब में इशारों-इशारों में पूनियां ने साधा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर निशाना, सवाल- ‘क्या भाजपा आगामी चुनाव भी बगैर किसी बड़े चेहरे के लड़ने की तैयारी में है?’, पूनियां का जवाब- ‘अब आमजन से लेकर युवाओं की साेच बदल चुकी है, पीएम मोदी का विराेध करने वाले भी उन पर भराेसा करते हैं, भाजपा हरियाणा सहित कई राज्याें में बगैर सीएम के चेहरे के चुनाव लड़ी और जीती, ऐसे में राजस्थान में भी भाजपा को बड़े चेहरे की जरूरत ही कहां है?,’ पूनियां के जवाब में ही छिपा है इस जवाब का भी जवाब, सतीश पूनियां भी इस बात को जानते हैं भलीभांति, कि राजस्थान भाजपा में नहीं है वसुंधरा राजे का कोई सानी भी, ऐसे में पूनियां इस बात को कैसे करते स्वीकार कि, आज भी राजस्थान में भाजपा का मतलब है वसुंधरा राजे और वसुंधरा राजे का मतलब है भाजपा

Img 20201212 Wa0118
Img 20201212 Wa0118

Leave a Reply