26 महीने बाद आज होगी घनश्याम तिवाड़ी की घर वापसी: आज दोपहर 12 बजे वापस बीजेपी में शामिल होंगे वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी, जयप्रकाश नारायण ‘जेपी’ कर तर्ज पर आपातकाल की बरसी पर छोड़ी थी भाजपा, कहा था- ‘जेपी’ ने भी आपातकाल के खिलाफ कांग्रेस त्यागी थी, मैंने अघोषित आपातकाल के खिलाफ बीजेपी त्यागी है,’ उसके बाद बनाई थी “भारत वाहिनी पार्टी” और लड़ा था सांगानेर से चुनाव भी, लेकिन कभी तिवाड़ी के चेले रहे अशोक लाहोटी ने दी थी बुरी तरह मात भी, खैर राजनीति में कुछ भी स्थायी नहीं होता, अब आज प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया की मौजूदगी में तिवाड़ी करेंगे घर वापसी, घनश्याम तिवाड़ी के साथ अन्य कई नेताओं के भी वापस बीजेपी में लौटने की बताई जा रही बात

26 माह बाद घर लौटेंगे घनशयाम तिवाड़ी
26 माह बाद घर लौटेंगे घनशयाम तिवाड़ी

Leave a Reply