पेगासस मामले में मोदी सरकार पर राहुल ने दागे कई सवाल, बोले- सु्प्रीम कोर्ट ने हमारी बात पर लगाई मुहर: पेगासस जासूसी कांड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी मोदी सरकार पर हमलावर, राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- ‘संसद में हमने उठाया था पेगासस मुद्दा, मानसून सत्र में विपक्ष ने उठाया था मुद्दा, सुप्रीम कोर्ट ने हमारी बात पर लगाई मुहर, राहुल ने सरकार से फिर पूछे सवाल, भारत में कौन लाया पेगासस को? सरकार में किसके कहने पर खरीदा गया? किन-किन लोगों की हुई थी फोन टेपिंग? पेगासस का डेटा किसी ओर देश के पास भी था या हिंदुस्तान की सरकार के पास ही था? क्या सरकार की तरफ से खरीदा गया पेगासस? मोदी सरकार ने पेगासस से लोकतंत्र का गला घोंटा, पेगासस को बताया देश पर आक्रमण, हम चाहते हैं इस मामले को लेकर संसद में हो चर्चा, लेकिन केन्द्र सरकार भागती है चर्चा से, सरकार को बताना चाहिए की ऑर्डर किसने दिया, क्या इसका डेटा जा रहा था पीएम मोदी के पास’, राहुल गांधी ने जताई आशा कि अब सच आएगा सामने, सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनाया है फैसला, पैगासस जासूसी कांड के लिए बनाई है कमेटी, मानसून सत्र में इस मामले को लेकर विपक्ष पर था हमलावर, अब आने वाले शीतकालीन सत्र में मोदी सरकार की होगी अग्निपरीक्षा

पेगासस मामले में मोदी सरकार पर बरसे राहुल
पेगासस मामले में मोदी सरकार पर बरसे राहुल

Leave a Reply