पीएम मोदी की फ़ोटो लगाने पर भड़के मकान मालिक ने किराएदार को दी धमकी, मामला पहुंचा पुलिस के पास: इंदौर के रीगल तिराहे पर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में हर मंगलवार को होने वाली जन सुनवाई में पहुंचा अजीबोगरीब मामला, एक किरायेदार को मकान मालिक घर से निकालने की दे रहा है धमकी, कसूर इतना कि किरायेदार ने अपने घर में लगा रखी है पीएम मोदी की फोटो, लेकिन मकान मालिक को नागवार गुजरा पीएम मोदी की फ़ोटो लगाना, ऐसे में पीर गली में रहने वाला युसूफ ने पहुंचा जनसुनवाई में, कहा- उसने पीएम मोदी से प्रेरित होकर अपने घर में लगाई है उनकी फोटो, लेकिन मकान मालिक शरीफ मंसूरी, याकूब मंसूरी और सुल्तान मंसूरी को नहीं है ये पसंद नहीं. वो फोटो हटाने के लिए बना रहे हैं दबाव, ऐसा नहीं करने पर घर खाली करने की दे रहे हैं धमकी, शिकायत सुनकर कुछ देर के लिए तो अधिकारी भी पड़ गए दुविधा में, हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित थाना प्रभारी को दिए हैं तत्काल जांच के निर्देश

img 20220330 095501
img 20220330 095501

Leave a Reply