इशारों-इशारों में राहुल गांधी ने बीजेपी और अर्नब गोस्वामी पर साधा निशाना: यूपी मे हुए पत्रकार पर हमले को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- यूपी के पत्रकार विनय तिवारी को भाजपा के गुंडों ने पीटा बेरहमी से, यहां अधिकारों की बात चली है तो सोचा पूछ लें कि, कुछ चुनिंदा पत्रकारों के लिए ही याद आएँगे अधिकार या विनय तिवारी जैसे पीड़ितों के लिए भी? दरअसल अर्नब गोस्वामी को हाल ही में महाराष्ट्र पुलिस ने किया था गिरफ्तार, जिसे लेकर भाजपा के सभी बड़े नेता आ गए थे अर्नब के बचाव में

78852730
78852730
Google search engine