इमरान है सिद्धू के बड़े भाई तो बंद कराये आतंक और ड्रग्स की सप्लाई- ‘भाईजान’ पर रविकिशन का पलटवार: अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाले पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बयान से गरमाई सियासत, सिद्धू का करतापुर में पकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भाई कहना नहीं आ रहा बीजेपी को रास, इसी कड़ी में बीजेपी सांसद रवि किशन ने सिद्धू को लिया आड़े हाथ, कहा- ‘नवजोत सिद्धू अपने बड़े भाई इमरान खान को कहें कि बंद करें हिंदुस्तान में ड्रग्स और आतंकवादी भेजना, अगर इमरान खान उनकी बात मान जातें है तो मैं करूंगा सिद्धू को दिल से सैल्यूट, लगता है कांग्रेस अपना अगला चुनाव पाकिस्तान से लड़ने की कर रही है तैयारी, सिद्धू भी अपना चुनाव पाकिस्तान से लड़ेंगे इसीलिए वो इस तरह के दे रहे हैं बयान’

'भाईजान' पर रविकिशन का पलटवार
'भाईजान' पर रविकिशन का पलटवार

Leave a Reply