किसान आंदोलन खत्म होगा या नहीं इसको लेकर सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक: दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन पर आज हो सकता है अहम फैसला, कुछ देर में सिंघु बॉर्डर पर होगी संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की अहम मीटिंग, बैठक में किसान आंदोलन को लेकर आगे की बनाई जाएगी रणनीति, किसान आंदोलन खत्म होगा या नहीं, इसको लेकर आज मीटिंग में लिया जा सकता है फैसला, इस बीच पंजाब के अधिकांश किसान संगठन आंदोलन को खत्म करने के पक्ष में, उनका कहना है कि जिस मांग को लेकर वे आए थे यहां, वह हो चुकी है पूरी, वहीं कुछ नेता MSP पर कानूनी गारंटी, किसानों पर दर्ज केस वापस लेने और मृतक किसान परिवारों को मुआवजा देने की मांग पर हैं अड़े, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- ‘भारत सरकार किसानों की मांगों पर करे बातचीत’, जिन कृषि सुधार कानूनों के विरोध में शुरू हुआ था यह आंदोलन, केंद्र सरकार उन्हें ले चुकी हैं वापस, लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद इनकी वापसी पर राष्ट्रपति की मुहर भी है लग चुकी

किसान आंदोलन खत्म होगा या नहीं
किसान आंदोलन खत्म होगा या नहीं
Google search engine