अयोध्या में राम मंदिर बनता देख खुशी, मथुरा-काशी के लिए भी बनना चाहिए कानून- प्रवीण तोगड़िया: उत्तर प्रदेश के जौनपुर पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया का बड़ा बयान- ‘अयोध्या में राम मंदिर बनता देख हो रही है खुशी, भाजपा सत्ता में है तो उसे मथुरा-काशी के लिए भी बनाना चाहिए कानून बनाना, देश और मंदिर तोड़ने वाले जिहादियों को मिला देना चाहिए मिट्टी में, ट्रिपल तलाक पर कानून आ सकता है तो काशी, मथुरा के लिए भी लाया जाए, मुझे विश्वास है इस कानून को लाने से चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में होगा लाभ, सरकार को चाहिए कि संसद में कानून बनाए और काशी विश्वनाथ का करें सम्मान, राम मंदिर बनाने के लिए हमारा प्रयास प्रभु राम के सामने गिलहरी भर जैसा भले क्यों ना रहा, लेकिन मंदिर बनता देख हो रही है खुशी’, पिछले कुछ सालों से भाजपा से मुखर रहे हैं तोगड़िया