आखिर बेरोजगारों से वार्ता के लिए तैयार हुई गहलोत सरकार, UP से रवाना हुए यादव, CM से भी हो सकती है बात: पिछले 7 दिनों से उत्तरप्रदेश के लखनऊ स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर धरना दे रहे राजस्थान के बेरोजगारों को आखिर मिला गहलोत की ओर से वार्ता न्यौता, आज शाम 4:00 बजे शासन सचिवालय में मुख्यमंत्री के अधिकारियों से वार्ता का मिला न्यौता, अधिकारियों से बैठक के बाद मुख्यमंत्री से भी वार्ता होने की है संभावना है, बैठक में शामिल होने के लिए बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष उपेन लखनऊ से रवाना हुए जयपुर के लिए, राजस्थान में सुनवाई नहीं होने के बाद प्रदेश के बेरोजगारों ने 7 दिन पहले लखनऊ स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर शुरू किया है धरना, दूसरी ओर जयपुर के शहीद स्मारक पर भी 51 दिन से जारी है बेरोजगारों का धरना, लगातार आंदोलन के चलते आखिरकार बेरोजगारों को सरकार की ओर से मिला वार्ता का न्योता