CM गहलोत की बड़ी सौगात, चिरंजीवी योजना के पैकेज 2.2 में 15 नए बड़े हैल्थ बेनिफिट्स को किया गया शामिल: संवदेनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी एक और बड़ी सौगात, चिरंजीवी योजना का दायरा बढ़ाते हुए पैकेज 2.2 में 15 नए हैल्थ बेनिफिट को शामिल किया गहलोत सरकार ने, इस नए हैल्थ पैकेज के बाद जटिल बीमारियों का भी निःशुल्क उपचार मिल सकेगा इस योजना में, अब रोगियों को ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट सर्जरी और इसके पोस्ट ट्रांसप्लांट मेडिकेशन, ऑर्थ्रोस्कॉपी, गेस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग से संबंधित जनरल सर्जरी के साथ विभिन्न न्यूरोसर्जरी से संबंधित निःशुल्क उपचार की मिल सकेगी सुविधा, हैल्थ बेनिफिट पैकेज की दरों में इस वृद्धि पर राज्य सरकार अनुमानित 350 करोड़ रूपए का वित्तीय भार करेगी वहन, सीएम गहलोत के इस निर्णय से प्रदेश में अधिक संख्या में बड़े एवं नए निजी अस्पताल जुड़ पाएंगे इस योजना से, प्रदेशवासियों को इलाज के खर्च से चिंतामुक्त करने के लिए इस वर्ष 1 मई को प्रारंभ की गई थी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

img 20211203 224103
img 20211203 224103
Google search engine