वेणुगोपाल-माकन की उपस्थिति में उजागर हुई खींचतान, सीएम गहलोत के तंज पर मुरारी ने दिया करारा जवाब: जयपुर में होने वाली कांग्रेस की देशव्यापी रैली की तैयारी के लिए हुई बैठक में हुआ बड़ा सियासी घटनाक्रम, रैली की तैयारी के लिए हुई गहलोत मंत्रिपरिषद की अनौपचारिक बैठक में सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर कसा पायलट कैम्प पर तंज, पिछले साल हुई सियासी कलह की याद दिलाते हुए सीएम गहलोत ने कहा- ‘आप मंत्री इसीलिए हो कि 80 लोग छोड़कर नहीं गए, तभी आज सरकार है और हम मंत्रिपरिषद की कर रहे हैं बैठक, रमेश मीणा, विश्वेंद्र सिंह, हेमाराम चौधरी तो चले गए थे छोड़कर, 80 विधायक रुके और नहीं गए हमें छोड़कर, तभी तो हमारी सरकार बची है,’ सीएम गहलोत के बयान पर हंसने लगे कई मंत्री और विधायक, लेकिन तभी मंत्रियों की पंक्ति में बैठे पायलट कैम्प के मंत्री मुरारी लाल मीणा ने बैठे-बैठे ही दिया सीएम गहलोत को जवाब, कहा- ‘मुख्यमंत्रीजी अब तो बंद कर दीजिए 19-19 बोलना, सब बदल चुका है अब तो,’ सीएम गहलोत ने यह बात सुनकर देखा मुरारी लाल मीणा की तरफ, लेकिन नहीं दिया मुरारी को कोई जवाब, इसके बाद वह महंगाई के मुद्दे पर करने लगे राग अलाप, सबसे बड़ी बात यह सारा घटनाक्रम हुआ संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी अजय माकन की मौजूदगी में, तो वहीं एक बार फिर खुली गहलोत-पायलट के बीच एकजुटता के दावों की पोल

img 20211203 wa0301
img 20211203 wa0301
Google search engine