मोदी विरोधी दो दिग्गजों की अहम मुलाकात आज, पटना में साथ लंच करेंगे केसीआर और नीतीश कुमार: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले देशभर के भाजपा विरोधी विपक्षी दलों में एकजुटता का खेल हुआ शुरू, बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बीजेपी को अलग-थलग छोड़कर सात पार्टियां एक साथ आ गई हैं महागठबंधन में, ऐसे में मोदी सरकार के कट्टर विरोधी तेलंगाना के सीएम और टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव का बिहार दौरा बना चर्चा का विषय, केसीआर आज पटना में सीएम नीतीश कुमार के साथ करेंगे लंच, केसीआर नीतीश के अलावा लालू यादव और तेजस्वी यादव से भी कर सकते हैं मुलाकात, केसीआर के नाम से मशहूर टीआरएस प्रमुख लगातार राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकता की करते रहे हैं बात, वहीं नीतीश कुमार भी नए सत्ता समीकरण में विपक्षी एकता की कर रहे हैं बात, लेकिन उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अब उनको पीएम कैंडिडेट बनाने की करने लगे हैं बात, ऐसे में मोदी विरोधी दो दिग्गजों की आज होने वाली इस मुलाकात पर टिकी हैं सभी सियासी नजरें

cm nitish kumar and kcr
cm nitish kumar and kcr

Leave a Reply