सोरेन की अनुपस्तिथि में बघेल ने रायपुर में की झारखंड के विधायकों से 45 मिनट तक मुलाकात: अवैध खनन मामले में सत्ता जाने के डर से छत्तीसगढ़ के रायपुर में की गई गठबंधन के विधायकों की बाड़ेबंदी, इस बाड़ेबंदी में कांग्रेस सहित गठबंधन के 41 विधायक हैं मौजूद, इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के रिसॉर्ट पहुंच झारखंड के महागठबंधन के विधायकों से की मुलाकात, भूपेश बघेल ने गठबंधन के विधायकों से की क़रीब 45 मिनट तक मुलाकात, हालांकि खुद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नहीं पहुंचे झारखंड, मंगलवार को झारखंड में सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के विधायक रांची से एक विशेष विमान में छत्तीसगढ़ के लिए हुए थे रवाना, सूत्रों की मानें तो राज्य में जारी राजनीतिक संकट के बीच यह कदम भारतीय जनता पार्टी के कथित खरीद फरोख्त के प्रयासों से बचने के लिए उठाया गया है, 81 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ गठबंधन के हैं 49 विधायक, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हवाई अड्डे से बाहर आने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह आश्चर्यजनक कदम नहीं, यह राजनीति में होता है, हम हैं हर किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार’

बघेल ने रायपुर में की झारखंड के विधायकों से मुलाकात
बघेल ने रायपुर में की झारखंड के विधायकों से मुलाकात

Leave a Reply