शाम 4 बजे CM आवास पर बुलाई गई विधायकों की अहम बैठक, राज्यसभा चुनाव के लिए बनाई जाएगी रणनीति: राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किये तीन प्रत्याशियों के नाम, कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला, प्रमोद तिवारी होंगे कांग्रेस उम्मीदवार, तीनों ही उम्मीदवार पहुंच चुके हैं जयपुर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा समेत दिग्गजों ने किया उनका स्वागत, वहीं राज्यसभा चुनाव के लिये आगे की रणनीति बनाने के लिए शाम 4 बजे मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुलाई गई अहम बैठक, इस बैठक में कांग्रेस एवं समर्थित सभी विधायकों को बुलाया गया है CMR, इस दौरान राज्यसभा के तीनों कांग्रेस प्रत्याशी रहेंगे मौजूद, वहीं सूत्रों के अनुसार तीनों ही प्रत्याशियों का नामांकन भी CMR में ही भरवाया जाएगा, करीब एक घंटे तक चलने वाली इस बैठक में कांग्रेस के सभी विधायकों से मुलाकात करेंगे तीनों प्रत्याशी
RELATED ARTICLES