स्पष्ट बहुमत न आया तो आप और कांग्रेस का गठबंधन- पूर्व CM भट्‌ठल का बड़ा बयान, AAP का इंकार: पंजाब में 10 मार्च को आएंगे विधानसभा चुनाव के परिणाम, पंजाब में हंग एसेंबली की चर्चाओं के बीच कांग्रेस की पूर्व सीएम राजेंद्र कौर भट्ठल का बड़ा बयान- ‘यदि 10 मार्च को किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता तो आप और कांग्रेस का हो सकता है गठबंधन, पंजाब के हित बचाने के लिए पार्टियां कर सकती हैं फैसला, पंजाब के लोग भाजपा और अकाली दल को सत्ता से रखना चाहते हैं बाहर, जिस पार्टी के पास ज्यादा सीटें होगी, उसका होगा सीएम, आजकल तो सीएम के साथ डिप्टी सीएम भी है बनता, बाकी अभी उम्मीद है कि कांग्रेस ही बनाएगी सरकार’, भट्‌ठल के बयान पर आप विधायक अमन अरोड़ा ने कहा- ‘हम लोग हैं बिलकुल क्लीयर, रिवायती पार्टियों की लूट खसूट को देखकर ही पंजाब की जनता ने आप को दिया है वोट, लोगों ने एक तरफ ले लिया है फैसला, हमारी बनने जा रही है सरकार, हमें नहीं पड़ेगी गठबंधन की जरूरत’, दिल्ली में 2013 विधानसभा चुनाव में बहुमत न आने पर आप को कांग्रेस ने दिया था समर्थन, दिल्ली में यह सरकार चली थी 49 दिन, इसके बाद कांग्रेस ने समर्थन वापस ले लिया तो दोबारा विधानसभा चुनाव में आप ने पूर्ण बहुमत से बनाई थी सरकार

पूर्व CM भट्‌ठल का बड़ा बयान
पूर्व CM भट्‌ठल का बड़ा बयान
Google search engine

Leave a Reply