माफिया यदि गरीब, किसान, व्यापारी का करेगा जीना हराम तो हमारी सरकार कर देगी उसका जीना हराम- योगी: उत्तर प्रदेश के माफियाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुली धमकी, कहा-माफिया के लिए हमारा संदेश है बिलकुल स्पष्ट, माफिया यदि गरीब, किसान, व्यापारी का करेगा जीना हराम तो हमारी सरकार कर देगी उसका जीना हराम, सरकार ने यह करके दिखाया भी है, रविवार को संतकबीरनगर जिले के नव निर्मित जिला कारागार सहित अन्य योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया सीएम योगी ने, इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्ववर्ती सरकारों पर माफियाओं को संरक्षण देने का लगाया आरोप, कहा- ‘पूर्व की सरकारें विकास को लेकर कभी गंभीर नहीं रहीं, भाई भतीजावाद, जाति- पाति और दबंगई चरम पर थी, लेकिन जब से यूपी में भाजपा की सरकार बनी तब से विकास की गति हुई है तेज,’ सीएम योगी ने कहा- अब समय बदल चुका है साढ़े चार साल पहले जो सरकार थी वो भाई-भतीजावाद और वंशवाद करती थी, यूपी गुंडागर्दी और दंगा प्रदेश की पहचान बन चुका था, नौजवानों की नौकरी को इन के द्वारा कर दिया जाता था नीलाम, जब नौकरी निकलती थी एक परिवार के लोग नौकरी लेकर जगह-जगह निकल पड़ते थे वसूली करने, आज अगर कोई नौकरी नीलाम करने का करेगा प्रयास, तो नौकरी तो नहीं कर पाएगा नीलाम अपने घर को जरूर करवा देगा नीलाम
RELATED ARTICLES