मैंने राइफल चलाई तो वो तबाह हो गए, सोचो मिसाइल चलाता तो गायब हो जाते- कांग्रेस पर आजाद का वार: 52 साल का साथ छोड़ जम्मू-कश्मीर में नई पार्टी की तैयारी कर रहे पूर्व कांग्रेसी गुलाम नबी आजाद अब आए चेतावनी मोड में, इशारों-इशारों में कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पर सवाल उठाते हुए आजाद ने कहा कि अगर मैं ‘बैलिस्टिक मिसाइल’ चलाता तो वे हो जाते गायब, बीते रोज गुरुवार को जम्मू और कश्मीर के भद्रवाह में आयोजित एक रैली में बोलते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि- ‘उन्होंने (कांग्रेस) मुझ पर मिसाइलें दागी, लेकिन मैंने अभी केवल 303 राइफल से दिया है जवाब और वे हो गए तबाह, सोचो क्या होता अगर मैंने बैलेस्टिक मिसाइल का किया होता इस्तेमाल? गायब हो जाते वो,’ हालांकि, इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी और राजीव गांधी पर टिप्पणी से इनकार कर दिया आजाद ने, नबी ने कहा- चूंकि मैं पार्टी का 52 साल सदस्य रहा हूं और राजीव गांधी को अपना भाई और इंदिरा गांधी को मानता हूं अपनी मां, इसलिए मैं उनके खिलाफ नहीं बोलना चाहता एक शब्द भी,’ 26 अगस्त को आजाद ने सोनिया गांधी के नाम 5 पन्नों का लिखा था त्यागपत्र

c6e85e49354321b6fa534bc2f9def5e11662277876059131 original
c6e85e49354321b6fa534bc2f9def5e11662277876059131 original
Google search engine

Leave a Reply