गुर्जर आरक्षण आंदोलन में लेटेस्ट अपडेट: गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बुलावे पर IAS नीरज के पवन दूसरी बार पहुंचे पीलूपुरा, लंबित भर्तियों सहित अन्य मांगों पर विजय बैंसला से कर रहे हैं वार्ता, कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला भी मौके पर, कर्नल बैंसला ने किया था नीरज के पवन को फोन, पटरी पर आकर वार्ता के लिए कहा नीरज के पवन से, कर्नल ने कहा- ‘मांग पूरी होने तक संघर्ष रहेगा जारी, मैं खुद भी चाहता हूं इसका निकले हल, सड़कें जाम होने से मैं खुद भी हूँ चिंतित, बात करने के लिए हूं तैयार, बस मांगे होनी चाहिए पूरी,’ वहीं इंटरनेट सेवाओं को लेकर बोले किरोडी बैंसला- खोल देना चाहिए सभी जगह का इंटरनेट, हम नहीं करेंगे उवद्र्व’

Gurjjar Reservation
Gurjjar Reservation
Google search engine