मैं पंजाब जाऊंगी और जो कहा है उस पर रहूंगी अडिग, डरने वालों में से नहीं हूं मैं- अलका लांबा का बयान: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भड़काऊ बयान देने पर कुमार विश्वास और बयान का समर्थन करने पर अलका लांबा को पंजाब ने दिया नोटिस, दोनों नेताओं को पूछताछ के लिए 26 अप्रैल को किया गया है पंजाब तलब, इस पर कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने कहा कि- ‘मैं डरने वाली नहीं हूं, पंजाब पुलिस द्वारा दिए गए कानूनी नोटिस के मुताबिक 26 अप्रैल मंगलवार सुबह 9 बजे एसआईटी के सामने पेश होने के लिए रूपनगर, पंजाब जरूर जाऊंगी, जो कहा है उस पर सदा रहूंगी अडिग, डरने वालों में से नहीं हूं मैं, ना ही AAP की तरह नशा माफियाओं से लिखित में माफी मांग कर डर कर घर बैठ जाने वालों में से हूं,’ पंजाब में रूपनगर के सदर थाने में 12 अप्रैल को दर्ज किया गया था मामला, कुमार विश्वास ने पंजाब चुनाव से पहले केजरीवाल पर अलगाववादियों का समर्थन करने का लगाया था आरोप, अलका लांबा ने विश्वास के बयान का किया था समर्थन

img 20220421 103326
img 20220421 103326
Google search engine