‘जब तक पायलट मुख्यमंत्री नहीं बन जाते तब तक मैं करता हूँ अन्न का त्याग’, सीकर के महंत पीठाधीस्वर का बड़ा एलान!: राजस्थान में आये सियासी तूफान के बाद हुई सुलह को हो चूका है एक साल पूरा, लेकिन सचिन पायलट खेमे को अभी भी इंतजार, तो वहीं सचिन पायलट समर्थक उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए कर रहे हैं अलग अलग तरह से मांग, सीकर के महंत पीठाधीस्वर पी मनोजनाथ महाराज ने सचिन पायलट को लेकर किया बड़ा एलान, जब तक सचिन पायलट नहीं बन जाते मुख्यमंत्री तब तक के लिए मैं करता हूँ अन्न त्याग, हरियाली अमावस्या से ही किया महंत पी मनोजनाथ महाराज ने लिया है इसका संकल्प, महंत ने कहा- ‘आलाकमान जब तक सचिन पायलट को नहीं बनाते मुख्यमंत्री तब तक सीकर आश्रम में रहेगा अन्न त्याग’, इससे पहले एक कांग्रेस कार्यकर्त्ता ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को खून से पत्र लिख कर सचिन पायलट को सूबे का मुख्यमंत्री बनाने की उठाई थी मांग’

सीकर के महंत पीठाधीस्वर का बड़ा एलान!
सीकर के महंत पीठाधीस्वर का बड़ा एलान!

Leave a Reply