Politalks.news. फेसबुक कंट्रोल व हेट स्पीच को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. राहुल गांधी, संबित पात्रा, शशि थरूर सहित अन्य कांग्रेस-बीजेपी नेता इस मुद्दे पर आमने-सामने हो चुके हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक कार्टून के जरिए बीजेपी के साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) पर निशाना साधा है. कार्टून को शेयर करते हुए लिखा ‘ये न्यू इंडिया है’. दरअसल अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल में ‘फेसबुक हेट-स्पीच रूल्स कोलाइड विद इंडियन पॉलिटिक्स’ हेडिंग से प्रकाशित रिपोर्ट से पूरा विवाद खड़ा हुआ है. रिपोर्ट में दावा किया गया कि फेसबुक भारत में सत्तारूढ़ बीजेपी नेताओं के भड़काऊ भाषा के मामले में नियम कायदों में ढील बरतता है.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की ओर से शेयर किए गए कार्टून में एक शख्स सफेद शर्ट और खाकी की हॉफ पैंट पहनकर फेसबुक के लोगो (Logo) पर हाथ रखकर कसम खाता है, ‘शपथ लेता हूं कि मैं जुकरबर्ग द्वारा स्थापित सभी नियमों का पालन करूंगा और…’
न्यू इंडिया ! pic.twitter.com/HOut3Tv9K0
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 21, 2020
सुरजेवाला का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस पर यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं. कुछ राहुल गांधी तो कुछ सुरजेवाला को इसी ट्वीट के जरिए ट्रोल कर रहे हैं. कुछ यूजर्स बीजेपी को विरोध में भी बोल रहे हैं.
एक यूजर ने सुरजेवाला के लिए लिखा, ‘मैं भी प्रण लिया हूं कि मरते दम तक गुलामी करता रहूंगा वो भी बिना प्रमोशन के’.
वहीं एक यूजर ने फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग को भगवा पहने दिखाया है. कैंप्शन में लिखा, ‘सूत्रों से जानकारी आ रही है कि ये जल्दी ही बीजेपी ज्वॉइन करने वाला है’.
यूजर हेमंत राठौड़ का पोस्ट भी कुछ इसी तरह का है जिसमें जुकरबर्ग आरएसएस की शपथ लेते हुए कहा रहा है ‘हम शपथ लेते हैं कि मोदी/आरएसएस द्वारा स्थापित सभी भड़काऊ, जानलेवा और हिंदू-मुस्लिम करने वाले किसी भी व्यक्ति का अकाउंट या मेसेज डिलीट नहीं करेंगे.’
एक अन्य पोस्ट में राहुल गांधी का चीन की भाषा बोलने का राज इमेज के माध्यम से बताया गया है.
एक पोस्ट में न्यूज एंकर सुधीर चौधरी, अर्णव गोस्वामी और दीपक चोरसिया को आरएसएस की शपथ लेते हुए दिखाया है.