2-4 दिन में मुझे भी कर लिया जाएगा गिरफ्तार, अबकी बार आम चुनाव केजरीवाल VS मोदी होगा- सिसोदिया: दिल्ली में आबकारी नीति को लेकर घमासान जारी, शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर हुई CBI की कार्रवाई के बाद आज मीडिया से मुखतिब होते हुए सिसोदिया ने बीजेपी को लिया आड़े हाथ, सिसोदिया ने कहा- ‘अगर इनको शराब के घोटाले की चिंता होती तो यह लोग गुजरात में CBI का पूरा मुख्यालय करा देते शिफ्ट, जहां हर साल 10,000 करोड़ रुपए की एक्साइज होती है चोरी, इनको परेशानी अरविंद केजरीवाल से है क्योंकि पंजाब चुनाव के बाद उनको राष्ट्रीय विकल्प के तौर पर देख रही है जनता, अब दो चार दिनों में मुझे भी कर लिया जाएगा गिरफ्तार, हमारी आबकारी नीति थी अच्छी, अगर दिल्ली के उपराज्यपाल साहब ने 48 घंटे पहले उस नीति को हटाने की साजिश के तहत अपना फैसला नहीं बदला होता तो आज दिल्ली को 10,000 करोड़ रुपए का होता फायदा, बीजेपी के नेता करोड़ों रूपये के घोटाले की कर रहे हैं बात लेकिन CBI ने FIR में लिखा है कि सूत्रों के अनुसार 1 करोड़ रूपये का हुआ है घोटाला’
RELATED ARTICLES