मैं बोलता हूं क्योंकि केवल अल्लाह से डरता हूं, किसी मोदी-योगी से नहीं, वो शिवलिंग नहीं, फव्वारा है- ओवैसी: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद सुर्वे के आखिरी दिन हिंदू पक्ष ने किया बड़ा दावा, मस्जिद के वजू खाने में मौजूद है 12 फीट और 8 इंच लंबा शिवलिंग, शिवलिंग मिलने के दावे के बीच कोर्ट ने दिया वजू खाने को सील करने का आदेश, वहीं इस पुरे मामले को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, ट्वीट करते हुए कहा- ‘अगर इतिहास की बात करना है तो बात निकली है तो दूर तलक जाएगी, बेरोजगारी, महंगाई, वगैरह के जिम्मेदार औरंगजेब ही हैं… प्रधानमंत्री मोदी नहीं, औरंगजेब ही हैं,’ अगले ट्वीट में ओवैसी ने शिवलिंग होने के दावे पर पर सवाल खड़े करते हुए कहा- ‘मस्जिद कमेटी ने बताया कि वो शिवलिंग नहीं, फव्वारा था, अगर शिवलिंग मिला था तो कोर्ट के कमिश्नर को बतानी चाहिए थी ये बात, ज्ञानवापी मस्जिद के मुद्दे पर बोलने पर लोग मुझसे करते हैं सवाल, लेकिन मैं बोलूंगा क्योंकि मैंने अपना ‘जमीर’ नहीं बेचा है, और न ही कभी ऐसा करूंगा, मैं बोलता हूं क्योंकि मैं केवल अल्लाह से डरता हूं, किसी मोदी या योगी से नहीं’

वो शिवलिंग नहीं, फव्वारा है- ओवैसी
वो शिवलिंग नहीं, फव्वारा है- ओवैसी

Leave a Reply