पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम के दिल्ली, चैन्नई सहित 11 ठिकानों पर CBI की रेड: तीन दिवसीय कांग्रेस चितंन शिविर से नव संकल्प लेकर लौटे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व वित्त मंत्री को मोदी सरकार का झटका, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के घरों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (कCBI) की पड़ी रेड, पी चिदंबरम के दिल्ली एवं चेन्नई सहित देश में 11 ठिकानों पर पड़ी है सीबीआई की यह रेड, आज अलसुबह 6बजे से कांग्रेस नेता के 11 ठिकानों पर जारी है CBI की रेड, सूत्रों की मानें तो पी चिदम्बरम के बेटे कीर्ति चिदंबरम से जुड़े एक मामले में पड़ी है सीबीआई की रेड

img 20220517 092610
img 20220517 092610

Leave a Reply