बजट की चुटकियां: मैं सात बार पानी पी चुका हूं, लेकिन पानी पी-पी कर आपको कोस नहीं रहा हूं- गहलोत: अपने 2 घण्टे 45 मिनिट से ज्यादा लम्बे भाषण के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई बार पानी पिया, पानी पीने के दौरान सीएम गहलोत ने ली विपक्ष के विधायकों की चुटकी, बजट भाषण के दौरान सातवीं बार पानी पीने के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा- ‘मुझे याद है, वसुंधरा जी ने एक बार बजट पेश किया था तब उन्होंने एक बार भी पानी नहीं पीया था, लेकिन मैं अब तक 7 बार पानी पी चुका हूं, दरअसल मेरा गला बचपन से खराब है, इसलिए पानी पीता हूं,’ इस पर विपक्ष में मौजूद विधायकों की टिप्पणी पर फिर जवाब देते हुए सीएम गहलोत ने कहा- ‘मैं पानी पी पी कर आपको कोस नहीं रहा हूं,’ इस पर सदन में बजट भाषण के दौरान लगे खूब ठहाके

Img 20210224 Wa0144
Img 20210224 Wa0144
Google search engine