राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में भारी चूक, 5 SI सहित 14 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड: दिल्ली से ग्वालियर आ रहे सिंधिया की कार निरावली गांव से हजीरा चौराहा तक लगभग 7 किलोमीटर तक चलती रही बिना सुरक्षा, इस लापरवाही की वजह से ग्वालियर और मुरैना थानों के 14 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड, अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित वैक्सीनेशन अभियान में शामिल होने के लिए रविवार को दिल्ली से ग्वालियर आ रहे थे ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिल्ली से चलने के बाद हाइवे पर सिंधिया की कार को हर जिले में मिलता रहा पायलटिंग-फॉलो वाहन, मुरैना की सीमा में एंट्री करते ही मुरैना की पायलटिंग टीम ने सिंधिया की कार के आगे चलना किया शुरू, अपनी सीमा में पुरानी छावनी के निरावली पॉइंट तक मुरैना की पुलिस टीम आई सिंधिया के साथ, जहां ग्वालियर पुलिस की टीम पायलट और फॉलो वाहन के साथ थी तैयार, लेकिन यहां दोनों जिलों की पुलिस टीमों के बीच में नहीं हो पाया तालमेल, और ग्वालियर पुलिस की टीम दूसरी कार को सिंधिया की कार समझकर करने लगी पायलटिंग, आगे जाने के बाद पायलटिंग करने वाले पुलिस अफसरों को हुआ गलती का अहसास, लेकिन उस वक्त तक राज्यसभा सांसद सिंधिया की कार निकल चुकी थी काफी दूर, रात के वक्त मलगढा तिराहा के पास हजीरा थाना प्रभारी आलोक परिहार ने सिंधिया की गाड़ी को अकेले गुजरते देखा, तो वे खुद सुरक्षा दस्ते के साथ सिंधिया को लेकर पहुंचे जयविलास पैलेस, लापरवाही के लिए मुरैना और ग्वालियर दोनों जिलों के 14 पुलिसकर्मियों को कर दिया गया सस्पेंड, निलंबित होने वालों में दोनों जिले के 5 सब इंस्पेक्टर भी हैं शामिल

jyotiraditya scindia file sanjoy 1560326593
jyotiraditya scindia file sanjoy 1560326593
Google search engine