निजी होटल पर हमले के हुड़ला ने लगाए किरोड़ी पर आरोप, किरोड़ी ने बताया- मानसिक रूप से विक्षिप्त: महवा विधायक ओमप्रकाश हुड़ला के जयपुर रोड स्थित होटल हुडला पार्क पर कल देर रात अज्ञात बदमाशों ने किया पथराव, जिससे फूट गए होटल के शीशे और पहुंचा काफी नुकसान, विधायक हुड़ला ने बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के संरक्षण में शराब माफियाओं द्वारा हमला किये जाने के लगाए आरोप, होटल पर पथराव की घटना के सम्बन्ध में पुलिस में रिपोर्ट भी करवाई है दर्ज, हुड़ला ने कहा- ‘वे क्षेत्र में पनप रहे शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार उठा रहे हैं आवाज़, इसी क्रम में वे निर्धारित समय सीमा के बाद भी शराब की बिक्री का जता रहे हैं विरोध, जो शराब माफियाओं को नहीं आ रहा है आस,’ विधायक हुड़ला ने आरोप लगाते हुए कहा- क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचान में शामिल शराब माफियाओं को सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा का है संरक्षण प्राप्त, और होटल पर हमला भी इसी की है एक बानगी, हुड़ला ने डॉ किरोड़ी को वर्ष 2023 में अपने सामने चुनाव लड़ने की दे डाली चुनौती, कहा- सांसद इस तरह से हमला करने वाली घटिया राजनीति करे बंद और चुनाव में करें आमना-सामना, वहीं मामले पर बोले डॉ किरोड़ीलाल मीणा, ‘मुझ पर आरोप लगाने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से हो गया है विक्षिप्त, ऐसे ओछे कार्य नहीं है मेरे स्वभाव में, ये पूरा मामला जुड़ा है विधायक हुड़ला और शराब व्यवसायी के बीच लेन-देन से’

img 20210607 wa0181
img 20210607 wa0181
Google search engine