Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़देश भर में कोरोना के नए मामलों में गिरावट जारी, बीते 61...

देश भर में कोरोना के नए मामलों में गिरावट जारी, बीते 61 दिनों में सबसे कम कोरोना संक्रमित केस आये सामने: भारत में कोरोना की दूसरी लहर की रफ़्तार हुई धीमी, बीते 61 दिनों में कोरोना के सबसे कम नए केस आये सामने, तो वहीं मौतों के आंकड़ों में भी आ रही है गिरावट, स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 636 नए संक्रमित मरीज आये सामने, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 2,89,09,975 के पार, तो वहीं 2,427 लोगों की कोरोना से हुई मौत, जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा पहुंचा 3,49,186 के पार, स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 1,74,399 नए मरीज बीते 24 घंटे में हुए रिकवर

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
Next article
निजी होटल पर हमले के हुड़ला ने लगाए किरोड़ी पर आरोप, किरोड़ी ने बताया- मानसिक रूप से विक्षिप्त: महवा विधायक ओमप्रकाश हुड़ला के जयपुर रोड स्थित होटल हुडला पार्क पर कल देर रात अज्ञात बदमाशों ने किया पथराव, जिससे फूट गए होटल के शीशे और पहुंचा काफी नुकसान, विधायक हुड़ला ने बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के संरक्षण में शराब माफियाओं द्वारा हमला किये जाने के लगाए आरोप, होटल पर पथराव की घटना के सम्बन्ध में पुलिस में रिपोर्ट भी करवाई है दर्ज, हुड़ला ने कहा- ‘वे क्षेत्र में पनप रहे शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार उठा रहे हैं आवाज़, इसी क्रम में वे निर्धारित समय सीमा के बाद भी शराब की बिक्री का जता रहे हैं विरोध, जो शराब माफियाओं को नहीं आ रहा है आस,’ विधायक हुड़ला ने आरोप लगाते हुए कहा- क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचान में शामिल शराब माफियाओं को सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा का है संरक्षण प्राप्त, और होटल पर हमला भी इसी की है एक बानगी, हुड़ला ने डॉ किरोड़ी को वर्ष 2023 में अपने सामने चुनाव लड़ने की दे डाली चुनौती, कहा- सांसद इस तरह से हमला करने वाली घटिया राजनीति करे बंद और चुनाव में करें आमना-सामना, वहीं मामले पर बोले डॉ किरोड़ीलाल मीणा, ‘मुझ पर आरोप लगाने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से हो गया है विक्षिप्त, ऐसे ओछे कार्य नहीं है मेरे स्वभाव में, ये पूरा मामला जुड़ा है विधायक हुड़ला और शराब व्यवसायी के बीच लेन-देन से’
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img