कब तक छुपोगे गुवाहाटी में, आना ही पड़ेगा चौपाटी में- बागी विधायकों पर संजय राउत ने कसा तंज: महाराष्ट्र का सियासी घमासान नहीं ले रहा थमने का नाम, शिवसेना नेता राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बागी विधायकों को दी खुली चेतावनी, राउत ने ट्ववीट करते हुए लिखा- ‘कब तक छुपोगे गुवाहाटी में, आना ही पड़ेगा चौपाटी में’, वहीं पत्रकारों से बात करते हुए बोले राउत- ‘लोगों का भरोसा सिर्फ उद्धव ठाकरे पर, भाजपा ने गुवाहाटी में बना रखा है 40 विधायकों को बंधक, आपके बाप तो बैठे हैं दिल्ली में, बागी विधायक दिल्ली आकर करें बात,’ बता दें कि शनिवार को डिप्टी स्पीकर ने 16 विधायकों की सदस्यता रद्द करने को लेकर नोटिस कर दिया था जारी, जिस पर बागी विधायकों ने कोर्ट जाने की भी दी है धमकी, वहीं कुछ देर में शिंदे गुट की होने वाली है बड़ी बैठक, तो हजारों की तादात में शिवसैनिक पहुंचे शिवसेना भवन

राउत का बागी विधायकों पर तंज
राउत का बागी विधायकों पर तंज
Google search engine

Leave a Reply