दिल्ली में किसान परेड के दौरान उपद्रवियों द्वारा हिंसा के बाद गृहमंत्रालय का बड़ा फैसला: दिल्ली में सीआरपीएफ की 10 और अन्य पैरा मिलिट्री फोर्स की 5 अतिरिक्त टुकड़ियां की जाएंगी तैनात, वहीं दिल्ली कमिश्नर ने दिया जवानों का आदेश, उपद्रवियों से मुकाबले से निपटने के दिए आदेश, आईटीओ पर बताया जा रहा अभी भी किसान उपद्रवियों का कब्जा, वहीं किसान नेताओं ने कहा- जो लोग आज हिंसा में शामिल थे, वे आंदोलन का हिस्सा नहीं थे और बाहरी तत्व थे, वे जो भी थे लेकिन हिंसा ने निश्चित रूप से आंदोलन को कमजोर किया है जो इतने शांति से और अनुशासित तरीके से चल रहा था

Preview 360372 Lsngu72rq2 High 0012
Preview 360372 Lsngu72rq2 High 0012
Google search engine