‘कानून और व्यवस्था को नियंत्रण में रखने की जिम्मेदारी केंद्र की, लेकिन वह विफल रही- शरद पवार’: दिल्ली में तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ निकाली गई ट्रेक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को लेकर NCP प्रमुख शरद पवार ने केंद्र सरकार को बताया जिम्मेदार, शरद पवार ने कहा-पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों ने अनुशासित तरीके से विरोध किया, लेकिन सरकार ने उन्हें नहीं लिया गंभीरता से, संयम समाप्त होते ही, ट्रैक्टर मार्च निकाला गया, केंद्र सरकार की जिम्मेदारी कानून और व्यवस्था को नियंत्रण में रखने की थी, लेकिन वे विफल रहे, आज दिल्ली में जो हुआ कोई भी उसका समर्थन नहीं करता परंतु इसके पीछे के कारण को भी नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता, पिछले कई दिनों से किसान धरने पर बैठे थे, भारत सरकार की ज़िम्मेदारी थी कि सकारात्मक बात कर हल निकालना चाहिए था, वार्ता हुई लेकिन कुछ हल नहीं निकला