हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला देंगे इस्तीफा अगर मोदी सरकार ने MSP को नहीं किया सुनिश्चित: कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन को लेकर जेजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान, कहा- हमारी पार्टी अध्यक्ष ने पहले ही स्पष्ट किया था कि किसानों को MSP सुनिश्चित किया जाया, कल केंद्रीय सरकार द्वारा दिए गए लिखित प्रस्ताव में MSP भी थी शामिल, जब तक हम सरकार में हैं तब तक हम करेंगव किसानों को MSP सुनिश्चित, अगर मैं नहीं कर पाया तो मैं दे दूंगा इस्तीफा