पंजाब कलह में ‘क्राइसिस’ मैनेजर साबित हुए राहुल के करीबी हरीश चौधरी का प्रभारी बनना तय!: पंजाब कलह के बीच प्रभारी का बदलना तय, प्रदेश प्रभारी हरिश रावत को दी जा सकती है विदाई, वैसे भी रावत को जुटना है उत्तराखंड चुनाव की तयारी में, पंजाब कलह के दौरान पर्यवेक्षक रहे राजस्थान के मंत्री हरीश चौधरी को बनाया जा सकता है राज्य का प्रभारी, हरीश चौधरी को पंजाब सियासी कलह के दौरान बनाया गया था पर्यवेक्षक, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की नियुक्ति में भी चौधरी की रही थी अहम भूमिका, हालही में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष रहे नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद भी आलाकमान ने हरीश चौधरी को ही भेजा बनाकर दूत, कल चंडीगढ़ में हुई दोनों नेताओं के बीच लंबी बैठक में मौजूद रहे थे हरीश चौधरी, चंडीगढ़ और दिल्ली में सेतु का काम कर रहे थे चौधरी, रावत की उत्तराखंड में जिम्मेदारियों को देखते हुए हरीश चौधरी को पंजाब प्रभारी बनाया जाना है तय

हरीश चौधरी का पंजाब प्रभारी बनना तय!
हरीश चौधरी का पंजाब प्रभारी बनना तय!
Google search engine