सीएम गहलोत की विधायकों और सांसदों के साथ ऑनलाइन संवाद का नागौर सांसद व रालोपा मुखिया हनुमान बेनीवाल ने किया बहिष्कार, कहा- अशोक गहलोत जी कोरोना से राज्य भी 2 माह से प्रभावित है, ऐसे में आपको अब सांसदों और विधायकों की याद आई, आप वीसी रूपी दिखावे व औपचारिकता से ऊपर उठकर और 5-6 ब्यरोक्रेट्स और 2-3 मंत्रियों के भंवर जाल से बाहर निकले, रालोपा ने जनहित के मुद्दों और बेरोजगारों की मांग, प्रवासियों की पीड़ा, गांव, गरीब व मजदूर की मांग से अवगत करवाया उस पर कार्यवाही तो दूर आपकी प्रतिक्रिया तक नहीं आई, कोरोना के कहर से तो हम बाहर आ जाएंगे मगर इस अवधी में राजस्थान सरकार और ब्यरोक्रेट्स ने जो नैतिकता खोई है उसकी भरपाई कैसे करोगे ? आरएलपी पार्टी सीएम की वीसी का बहिष्कार करती है

Former Bjp Leader Hanuman Beniwal Floats New Party Ahead Of Rajasthan Election
Former Bjp Leader Hanuman Beniwal Floats New Party Ahead Of Rajasthan Election
Google search engine

Leave a Reply