हनुमान बेनीवाल के आरोपों पर प्रताप सिंह सिंघवी का पलटवार- बरगद की बात न करें गमले में उगे हुए लोग: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल के आरोपों पर छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी का जोरदार पलटवार, सिंघवी ने कहा- ‘बेनीवाल आए दिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ देते हैं बयान, मैडम राजे पर लगाते रहते हैं बेसिर-पैर के आरोप, जबकि पूरा राजस्थान जानता है वसुंधरा राजे के पहले कार्यकाल में बेनीवाल किस तरह होते थे दंडवत, अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए लगाते थे दंडवत, अगर वसुंधरा राजे नहीं होतीं तो शर्मनाक आरोपों में जाना पड़ता बेनीवाल को जेल, और उनका चरित्र भी हो जाता उजागर,’ सिंघवी ने आगे कहा- ‘भाजपा की मेहरबानी से सांसद बनने के बाद इतना हवा में उड़ गए हैं बेनीवाल, कि प्रधानमंत्री मोदी और पूरे भाजपा नेतृत्व के खिलाफ ही देने लगे हैं बयान,’ प्रताप सिंह सिंघवी ने आगे कहा- ‘छः बार विधायक और एक बार मंत्री रहने के बावजूद पारदर्शी तरीके से जिया है सार्वजनिक जीवन, सिर्फ सुर्खियों में आने के लिए अनर्गल टिप्पणी करते हैं बेनीवाल, अगर उनके पास हैं कोई साक्ष्य या प्रमाण तो जाना चाहिए एजेंसियों के पास,’ सिंघवी ने कहा- मैं नहीं देता बेनीवाल के बयानों को कोई महत्व, क्योंकि सच्चाई जानती है राजस्थान की जनता, किसी शायर ने हनुमान बेनीवाल जैसे लोगो के लिए लिखा है- “तालीम ऊंची पढ़े हुए लोग… अपनों से ही लड़े हुए लोग, करते हैं जमीन की बातें… खुद हवा में उड़े हुए लोग, बरगद की बात न करें गमले में उगे हुए लोग”

img 20210620 wa0220
img 20210620 wa0220
Google search engine