गुरमीत राम रहीम को मिली 40 दिन की पैरोल, विधानसभा उपचुनाव से पहले अर्जी की गई स्वीकार: हरियाणा से जुड़ी बड़ी खबर, 3 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव से ठीक पहले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को मिली पैरोल, हरियाणा की सुनारिया जेल में कारावास की सजा काट रहे डेरा प्रमुख की 40 दिन की पैरोल अर्जी कर ली गई है स्वीकार, आदमपुर विधानसभा उपचुनाव से पहले डेरा प्रमुख की पैरोल को मंजूरी मिलना खड़े करता है कई सवाल, इससे पहले, डेरा प्रमुख को जून में एक महीने की पैरोल पर किया गया था रिहा और फरवरी में उसकी तीन सप्ताह की फर्लो की गई थी मंजूर, डेरा प्रमुख फिलहाल रोहतक की सुनारिया जेल में है बंद, संभावनाएं जताई जा रही हैं कि सिरसा या राजस्थान में डेरा परिसर में रहेगा, जिसे लेकर पहले ही शुरू हो गई हैं तैयारियां, गुरमीत राम रहीम डेरा के सिरसा स्थित मुख्यालय में अपने आश्रम पर दो महिला अनुयायियों से बलात्कार के दोष में भुगत रहा है 20 साल कारावास