कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए सीएम गहलोत ने की खड़गे के समर्थन की अपील, 17 अक्टूबर को होगा चुनाव: कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर सियासी गहमगहमी हुई तेज, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे एवं शशि थरूर हैं चुनावी मैदान में, दोनों के बीच 17 अक्टूबर को होगा चुनावी घमासान, दोनों ही नेता अलग अलग राज्यों में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर मांग रहे हैं अपने लिए वोट, इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देर रात एक वीडियो जारी करते हुए की खड़गे के समर्थन की अपील, सीएम गहलोत ने कहा- जो व्यक्ति लगातार नौ बार विधानसभा चुनाव, दो बार लोकसभा चुनाव जीत चूका है उसके पास है 50 साल से अधिक का राजनीतिक करियर, मैं सभी डेलीगेट से करता हूँ अपील कि वे खड़गे को भारी बहुमत से जिताएं, कामयाब होने के बाद वे हम सबका करेंगे मार्गदर्शन, आज हमें ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता है जो पार्टी को एकजुट रख आगे ले जाए, खड़गे में वो क्षमता है जो सभी विपक्षी दलों को साथ लेकर चल सकते हैं, मैं मल्लिकार्जुन खड़गे को अग्रिम जीत की बधाई देता हूं’

सीएम गहलोत ने की मल्लिकार्जुन खड़गे के समर्थन की अपील
सीएम गहलोत ने की मल्लिकार्जुन खड़गे के समर्थन की अपील
Google search engine