गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला सहित अन्य गुर्जर नेताओं पर मुकदमा दर्ज होने के बाद गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने किया गहलोत सरकार पर पलटवार: समिति के सदस्य भूरा भगत और विजय बैंसला की ओर से जारी किया गया बयान- ‘यह गुर्जर समुदाय के खिलाफ मुख्यमंत्री गहलोत का है षड्यंत्र, इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी नेताओं द्वारा भी कई बार की जा चुकी है कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना, तो फिर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य राजनेताओं पर भी होना चाहिए मुकदमा दर्ज, कोरोना गाइडलाइंस तथा नेशनल डिजास्टर के तहत होना चाहिए मुकदमा दर्ज, उन्होंने भी राज्य स्तर पर किया था धरना प्रदर्शन

6 6466950 835x547 M
6 6466950 835x547 M
Google search engine