असम का राज्यपाल बनाए जाने की घोषणा होने के बाद पहली बार विधानसभा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने टेबल बजाकर किया स्वागत, वहीं स्पीकर सीपी जोशी ने कटारिया को राज्यपाल बनाए जाने के फैसले पर असीम खुशी जताई और कहा- वो खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि विधानसभा का सत्र चल रहा है और उनके रहते नेता प्रतिपक्ष को राज्यपाल के पद पर किया गया है मनोनीत, जोशी ने पूरे सदन व राजस्थान की जनता की ओर से गुलाब चंद कटारिया को दी शुभकामनाएं, स्पीकर जोशी ने कहा कि वो आशा करते हैं कि वे संवैधानिक मर्यादा का गौरवपूर्ण तरीके से करेंगे निर्वहन, जैसा जनप्रतिनिधि के तौर पर उन्होंने किया यहां,ये भी कहा कि गुलाब चंद कटारिया का स्वागत उस दिन किया जाएगा, जब वो शपथ लेकर आएंगे यहां, वहीं इसके बाद गुलाबचंद कटारिया ने अपनी बात रखते हुए कहा- ‘प्रश्नकाल के दौरान किसी को भी अवसर देना नहीं है सही, लेकिन वो अपनी ओर से सभी माननीय सदस्यों का करते हैं आभार प्रकट, साथ ही राजस्थान की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि, राजस्थान के प्रतिनिधि के तौर पर जो संवैधानिक मर्यादा है, उस पर वो खरे उतरने की करेंगे पूरी कोशिश’, वहीं सदन में कटारिया के बाद खाली होने जा रही नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी को लेकर रघु शर्मा ने राजेन्द्र राठौड़ पर कसा तंज, रघु ने राठौड़ की ओर इशारा करते हुए चेयरपर्सन से कहा- कटारिया साहब तो जा रहे हैं महामहिम बनकर, अब उस वैकेंसी पर है इनकी नजर, लेकिन ये भाषण में अडाणी के खिलाफ बोल रहे है, भागवत जी के खिलाफ बोल रहे हैं, ऐसे तो इस वैकेंसी को आप कैसे करेंगे फील?